झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

BJP से इस्तीफा देने वाले एमपी अभी भी हैं पार्टी के स्टार प्रचारक, नेताओं का तर्क इस्तीफा नहीं हुआ है मंजूर - ईटीवी भारत झारखंड

टिकट नहीं मिलने से नाराज रांची के सांसद रामटहल चौधरी ने भले ही बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन पार्टी के 'स्टार' प्रचारकों में उनका नाम अभी भी शुमार है.

बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट

By

Published : Apr 15, 2019, 7:38 PM IST

रांची: टिकट नहीं मिलने से नाराज रांची के सांसद रामटहल चौधरी ने भले ही बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन पार्टी के 'स्टार' प्रचारकों में उनका नाम अभी भी शुमार है. 9 अप्रैल को झारखंड में स्टार प्रचारकों के लिए बीजेपी द्वारा जारी की गई लिस्ट में रामटहल 27वें नंबर पर है. पार्टी ने उन्हें बाकायदा 'स्टार' प्रचारक बना रखा है.

बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट


रांची संसदीय सीट पर 5 बार सांसद रहे चौधरी का टिकट इस बार कट गया और उनकी जगह झारखंड राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष संजय सेठ को बीजेपी ने टिकट दिया है. इससे गुस्साए रामटहल चौधरी पार्टी से इस्तीफ तो दिया ही साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा भी की है. चौधरी ने स्पष्ट किया कि 16 अप्रैल को वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रांची संसदीय सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे.


हालांकि, उनसे जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि जब पार्टी में उन्हें चुनाव लड़ने लायक नहीं समझा और यहां तक कि किसी कमेटी में संगठन में नहीं रखा तो वह स्टार प्रचारक कैसे रहेंगे. उन्होंने क्लियर किया कि प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा का पत्र उन्होंने स्टेट प्रेसिडेंट लक्ष्मण गिलुवा को भेज दिया है. इस मामले में बीजेपी के नेताओं ने कहा है कि रामटहल चौधरी का इस्तीफा संगठन के शीर्ष नेताओं तक पहुंच गया है, लेकिन जब तक वह स्वीकार नहीं हो पाता है तब तक तकनीकी रूप से बीजेपी के सदस्य माने जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details