झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

रांचीः बीएयू में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, 8 महीने से नहीं मिला वेतनमान - बीएयू में विरोध प्रदर्शन

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में कैजुअल कर्मचारियों को 8 महीने से वेतन नहीं मिला है. इससे कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है. इसे लेकर कर्मचारियों ने 10 दिन के अंदर वेतन भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी है.

protest of casual workers in Birsa Agricultural University in ranchi
बीएयू में कैजुअल कर्मचारियों का आंदोलन

By

Published : Sep 14, 2020, 8:56 PM IST

रांचीः बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार को झारखंड कर्मचारी मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम के नेतृत्व में कैजुअल कर्मियों ने विश्वविद्यालय मुख्यालय में अपना विरोध जताया. कैजुअल कर्मियों को विगत 8 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. इसके कारण वह सभी परेशान हैं, जबकि बाकी कर्मचारियों का भुगतान नियमित हो रहा है.

ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने समीक्षा बैठक की, उपायुक्तों को दिए कई दिशा-निर्देश

इस मामले में जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने चेतावनी दी है कि 10 दिनों के भीतर अगर कैजुअल कर्मियों का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय में जोरदार आंदोलन किया जाएगा. वहीं, बीएयू के सहायक निदेशक प्रशासन मुकुल सिन्हा और निदेशक अनुसंधान डॉक्टर ए वदूद ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही वेतन का भुगतान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में वित्त नियंत्रक सहित कई महत्वपूर्ण पद रिक्त होने से कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details