देवघर, दुमका, रामगढ़, जमशेदपुर:देश में लगातार पेट्रोल और डीजलों के दामों में बढ़ोतरी को लेकर विरोध किया जा रहा है. सोमवार को देवघर जिले में स्थानीय टावर चोक पर जिला कांग्रेस कमिटी ने गांधी प्रतिमा के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया है. इसी के साथ दुमका जिले में भी कांग्रेस ने विरोध मार्च निकालाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं रामगढ़ और जमशेदपुर जिले में भी लगातार पेट्रोल और डीजलों के दामों में बढ़ोतरी के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है.
देवघर में क्षेत्रीय पार्टी ने पीएम का फूंका पुतला
देवघर डीजल-पेट्रोल में लगातार कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ लगातार जहां क्षेत्रीय पार्टी प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर डीजल-पेट्रोल में हुई कीमतों में वृद्धि को लेकर आंदोलन कर रहे है. वहीं सोमवार को स्थानीय टावर चोक पर देवघर जिला कांग्रेस कमिटी ने गांधी प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करा रहा है. वहीं कई कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी कर डीजल-पेट्रोल में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग कर रहे है.
जिला कोंग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट आई है. ऐसे में अपने देश मे लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमतों में सरकार इजाफा कर रही है, जिससे आम जनता और किसानों पर बोझ बनते जा रही है. ऐसे में मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और आगामी 2 जुलाई से सभी प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलन जारी रहेगा, जबतक की निर्धारित दर तय नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-अखिल भारतीय नाई संघ ने किया विरोध-प्रदर्शन, सरकार से सैलून और पार्लर खोलने की मांग
दुमका में केंद्र सरकार को बताया जनविरोधी
पेट्रोल और डीजल के मूल्य में वृद्धि को लेकर सोमवार को जिले में विपक्षी पार्टियों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. एक ओर जहां कांग्रेस ने विरोध मार्च निकाला और पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि को वापस लेने की मांग की. उन्होंने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल ने साईकिल रैली निकालकर पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि पर विरोध जताया.
इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच केन्द्र सरकार ने पेट्रोल डीजल का मूल्य बढ़ा दिया गया है. यह साबित करता है कि केंद्र सरकार जनविरोधी है, क्योंकि अभी ये वक्त लोगों को मदद करने का था जबकि पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि कर मोदी सरकार उन्हें परेशान कर रही है. राष्ट्रीय जनता दल के दुमका जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल का सीधा प्रभाव आम जनजीवन पर पड़ता है. किसान भी परेशान है और नरेंद्र मोदी जन विरोधी, किसान विरोधी है.