झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी, झारखण्ड पुलिस के ADG और SSB के IG पहुंचे दुमका

दुमका में रविवार को एसएसबी जवानों पर नक्सली हमले के बाद एसएसबी और झारखंड पुलिस एक बड़े नक्सल सर्च अभियान में जुट गई है. सोमवार को झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा और एसएसबी के आईजी संजय कुमार दुमका पहुंचे. यहां उन्होंने सदर अस्पताल में इलाजरत एसएसबी के घायल जवान सोनू कुमार और सतीश का हालचाल जाना.

अस्पताल में इलाज कराते घायल जवान

By

Published : Jun 3, 2019, 5:14 PM IST

दुमका: जिले में रविवार को एसएसबी जवानों पर नक्सली हमले के बाद एसएसबी और झारखंड पुलिस एक बड़े नक्सल सर्च अभियान में जुट गई है. जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में हुई नक्सली वारदात में एसएसबी का एक जवान शहीद और चार जवान घायल हुए थे.

सीएम रघुवर दास का बयान


सोमवार को झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा और एसएसबी के आईजी संजय कुमार दुमका पहुंचे. यहां उन्होंने सदर अस्पताल में इलाजरत एसएसबी के घायल जवान सोनू कुमार और सतीश का हालचाल जाना. झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा और एसएसबी के आईजी संजय कुमार ने कहा कि नक्सलियों के हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा. बड़ी कार्रवाई की जाएगी.


सोमवार को दुमका में सीएम रघुवर दास ने नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़ देने की चेतावनी दी और कहा कि आत्मसमर्पण करे नक्सली नहीं तो कड़ी कार्रवाई करेंगे. रविवार को जिस तरह नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाया है यह बड़ी चुनौती है. पुलिस अधिकारियों के दावे के बाद यह उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द बड़ी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details