रांची: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर रघुवर सरकार के साढ़े 4 वर्षों की उपलब्धियों का बखान किया है. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन के 14 महीने के कार्यकाल को काला अध्याय बताया है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तर्ज पर विधानसभा चुनाव में भी विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का बयान
झारखंड सरकार की साढे़ 4 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने एक बार फिर से झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव विकास के नाम पर लड़ने का मन बनाया है. प्रतुल की मानें तो भारतीय जनता पार्टी 65 सीट जीतेगी. प्रतुल शाहदेव ने रघुवर सरकार की उपलब्धियों की फेहरिस्त गिनाते हुए कहा है कि रघुवर सरकार सुकन्या योजना, युवाओं को रोजगार, बेहतर बिजली व्यवस्था, बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर बेहतरीन काम कर रही है.
रघुवर सरकार बीते 14 महीने के हेमंत सरकार की अपेक्षा काफी बेहतर साबित हुई है. इसके साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार की कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि हेमंत सरकार में झारखंड में बेरोजगार युवाओं की लंबी कतार नजर आती थी. जो रघुवर सरकार ने राज्य के सैकड़ों युवाओं को रोजगार देकर बेहतर कदम उठाया है. इसके साथ ही प्रतुल ने हेमंत सरकार के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा स्थानीय आदिवासी-मूलवासी की हितैषी बनती है, लेकिन हेमंत सरकार हर एक मुद्दे पर विफल नजर आई है. रघुवर सरकार ने सबका साथ सबका विकास के साथ झारखंड में विकास किया है जो निरंतर जारी है.
इस मौके पर विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने तमाम साथियों को लेकर चल रही है. इसमें जदयू, लोजपा और आजसू जैसे दल शामिल है. किसी मुद्दे को लेकर बहस और विरोध जरूर हो सकती है, लेकिन एनडीए गठबंधन एक है और एक ही रहेगा.