झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

प्रशांत कुमार बने झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश - कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार को बनाया गया है. केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी की. न्यायाधीश डीएन पटेल स्थानांतरण के बाद न्यायाधीश प्रशांत कुमार जजों की वरीयता सूची में सबसे ऊपर हैं. इसी वजह से उन्हें कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 5, 2019, 8:34 AM IST

रांची: झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार को बनाया गया है. केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी की. इससे पहले झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायाधीश डीएन पटेल थे, लेकिन उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिया गया है.


न्यायाधीश डीएन पटेल स्थानांतरण के बाद न्यायाधीश प्रशांत कुमार जजों की वरीयता सूची में सबसे ऊपर हैं. इसी वजह से उन्हें कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. न्यायाधीश प्रशांत कुमार ने झारखंड उच्च न्यायालय के जजों के तौर में 21 जनवरी 2009 को योगदान दिया था. मई 2016 में उनका झारखंड से इलाहाबाद तबादला कर दिया गया था. पिछले महीने उनका इलाहाबाद उच्च न्यायालय से तबादला कर फिर से झारखंड उच्च न्यायालय में पदस्थापित किया गया. 10 मई को उन्होंने झारखंड उच्च न्यायालय के जजों के रूप में शपथ लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details