झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

बिरसा मुंडा की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को लेकर राजनीति, लोगों ने लगाए सीपी सिंह के खिलाफ नारे - धनुष वाला हाथ क्षतिग्रस्त

बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर राज्य में अब राजनीति शुरू हो गई है. मूर्ति के टूटने से लोगों में आक्रोश इतना है कि मंत्री सीपी सिंह के पहुंचते ही उन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाएं. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचे और प्रतिमा के टूटने को लेकर कई सवाल उठाया.

हेमंत सोरेन और सीपी सिंह का बयान

By

Published : Jun 14, 2019, 6:33 PM IST

रांची: बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर राज्य में अब राजनीति शुरू हो गई है. प्रतिमा के टूटने पर विपक्षी पार्टियों ने शनिवार को रांची बंद बुलाया है. वहीं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी इसे विपक्षी दलों की सस्ती लोकप्रियता बता रही है. मूर्ति के टूटने से लोगों में आक्रोश इतना है कि मंत्री सीपी सिंह के पहुंचते ही उन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाएं.

हेमंत सोरेन और सीपी सिंह का बयान


इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचे और प्रतिमा के टूटने को लेकर कई सवाल उठाया. उन्होंने पूरे मामले पर आदिवासी संगठन के साथ बैठकर बातचीत कर आगे की रणनीति बनाने की बात कही है. वहीं समाधि स्थल पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह जैसे ही पहुंचे मौके पर मौजूद लोगों ने सीपी सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे जिसपर सीपी सिंह ने मौके पर मौजूद लोगों पर राजनीति करने का आरोप लगा दिया.


इस पूरे मामले पर कांग्रेस भी सामाजिक संगठन और विपक्षी पार्टियों के साथ होने की बात कही. कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता ने बताया कि जिस प्रकार से सरकार पूरे मामले पर अपना रुख दिखा रही है. इससे स्पष्ट होता है कि सरकार यहां के आदिवासियों और मूलवासी के खिलाफ काम करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details