झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

हजारीबाग: विभागीय काम करके घर लौट रहे पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में हुई मौत - हजारीबाग में सड़क हादसे में पुलिसकर्मि की मौत

हजारीबाग जिले में सड़क पार करते हुए झारखंड पुलिस के उक्त एएसआई अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. घटना की सूचना पर कोबरा बटालियन की टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने झारखंड पुलिस एएसआई को मृत घोषित कर दिया.

hazaribag news in hindi
झारखंड पुलिस

By

Published : Jun 24, 2020, 7:58 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही थाना अंतर्गत तिलैया रोड़ स्थित 203 कोबरा बटालियन के गेट के करीब एनएच 31 पर सड़क हादसा हुआ. इसमे झारखंड पुलिस के एक एएसआई की मौत हो गई.

मृतक देवघर जिला सारठ थाना का रहने वाला 52 वर्षीय एएसआई रविंद्र कुमार सिंह है. उनकी ज्वाइनिंग झारखंड पुलिस में 15 जुलाई 1988 को हुई थी. मृतक एएसआई रविंद्र कुमार सिंह हजारीबाग के इचाक थाना अंतर्गत भुसाई ग्राम के मूल निवासी थे.

सड़क पार करते हुए हादसा
विभागीय काम को लेकर एएसआई रविंद्र कुमार सिंह तिलैया गए थे. वहां से अपनी स्कूटी से अपने घर इचाक लौट रहे थे. इसी बीच बरही के तिलैया रोड में वे स्कूटी को खड़ा कर एक दुकान जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने एएसआई रविंद्र को चपेट में ले लिया.

इसे भी पढ़ें-ओडिशा : ट्रक से भिड़ी प्रवासी श्रमिकों से भरी बस, एक की मौत, 20 घायल

मौके पर पहुंची कोबरा के सब इस्पेंक्टर
घटनास्थल पर पहुंचे 203 कोबरा के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार यादव ने अपने कोबरा कैम्प से त्वरित एम्बुलेंस मंगवाते हुए कुछ जवानों की मदद से एएसआई को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद एएसआई की मौत हो गई.

एएसआई को किया मृत घोषित
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरके जसवाल ने झारखंड पुलिस के उक्त एएसआई रविंद्र कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया. बरही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं मृतक के पुत्र मणिकांत सिंह और उनका भाई नगेंद्र सिंह परिजनों के साथ पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details