धनबादःअंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के बाघमारा के कतरास थाना परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिसकर्मियों ने किया योगाभ्यास, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल - धनबाद में पुलिसकर्मियों ने किया योगा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर धनबाद के कतरास थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया गया.
पुलिसकर्मियों ने किया योगाभ्यास
कातरास थाना प्रभारी संजीवकांत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया है. योग का भारतीय परंपरा में एक अलग स्थान है और योग शरीर को निरोग रखने में बहुत ही सहायक है. साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से कोई भी बीमारी नहीं होगी.
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी के लिए शरीर का स्वस्थ होना बेहद महत्वपूर्ण है. पुलिस का काम 24 घण्टे होता है, इसके लिए निरोग रहना बेहद जरूरी है. लोगों को योग दिवस पर ही नहीं बल्कि प्रत्येक दिन योगाभ्यास करना चाहिए. योग करने से मनुष्य के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. साथ ही थाना प्रभारी ने सभी लोगों से बच्चों में योगाभ्यास की आदत डालने की अपील की, जिससे सभी स्वस्थ और निरोग रह सके. बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डिजिटल मीडिया के माध्यम से मनाया गया. वहीं इस बार योग दिवस की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है.