देवघर: गिरिडीह के जमुआ से ईद की खरीदारी करने मधुपुर बाजार आए कुर्बान अंसारी रेलवे प्लेटफार्म पर अपना सामान भूलकर घर चले गए. लावारिस बैग बाद में मधुपुर जीआरपी पुलिस के हाथ लगी. बैग में कुर्बान अंसारी का पता था जिसके बाद पुलिस ने फोन कर उन्हें सूचना दी.
ईद के मौके पर पुलिस की तत्परता ने लौटाई एक परिवार की खुशी, खोया हुआ सामान वापस मिला - रेलवे पुलिस
देवघर में गिरिडीह के जमुआ से ईद की खरीदारी करने मधुपुर बाजार आए कुर्बान अंसारी रेलवे प्लेटफार्म पर अपना सामान भूलकर घर चले गए. जिसके बाद रेलवे पुलिस की तत्परता के कारण कुर्बान अंसारी का सामान वापस मिल गया.
जानकारी देते थाना प्रभारी
कुर्बान अंसारी का उस समय होश उड़ गया जब वह कपड़े आदि समानों से भरा बैग मधुपुर रेलवे प्लेटफार्म पर छोड़कर अपने घर आ गया. मधुपुर जीआरपी पुलिस और रेल थाना प्रभारी ने लावारिश बैग को कुर्बान तक सौंपा. बरामद बैग की तलाशी पर कुर्बान का पता जीआरपी बैंक खाते से मिला और रेल थाना प्रभारी कुर्बान के घर फोन कर उन्हें सूचना दिया. सूचना मिलते ही कुर्बान अपने भाई के साथ थाने पहुंचा और बैग लेकर जीआरपी की तत्परता को सराहते हुए शुक्रिया कहा.