झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

बाघमारा में अवैध कोयला उत्खनन को लेकर पुलिस की छापेमारी - अवैध कोयला उत्खनन

डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ छापेमारी की गई. छापेमारी स्थल से कोयला भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही डीएसपी ने कोयला तस्करों को यह चेतावनी भी दी कि यह छापेमारी सघन तरीके से आगे भी चलता रहेगा.

जानकारी देते डीएसपी

By

Published : May 28, 2019, 7:40 PM IST

बाघमारा/धनबाद: डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ छापेमारी की गई. इस दौरान रामकनाली ओपी अंतर्गत केशलपुर हाउस बुट्टू बाबू बंगला के समीप के कोयला उत्खनन अवैध स्थल की भराई की गई.

जानकारी देते डीएसपी


स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा लगातार यह सूचना मिल रही थी कि अवैध उत्खनन कर यहां से कोयले की तस्करी की जा रही है. इसके आधार पर यह छापेमारी की गई है. छापेमारी स्थल से कोयला भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही डीएसपी ने कोयला तस्करों को यह चेतावनी भी दी कि यह छापेमारी सघन तरीके से आगे भी चलता रहेगा.


पिछले दिनों में बाघमारा पुलिस की तत्परता से कोयला के काले कारोबार को ध्वस्त करने को लेकर कई कार्रवाई की गई है. बीते दो हफ्ते में तीसरी बड़ी छापेमारी प्रशासन द्वारा की गई है. इन कार्रवाई के सिलसिले को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बाघमारा जो कोल माफियाओं के लिए अनुकूल प्रदेश माना जाता था आनेवाले दिनों में उनके लिए टेढ़ी खीर साबित होनेवाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details