गिरिडीह: जिले के नगर थाना इलाके में गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई. बुधवार की दोपहर अपने ही सर्विस रिवाल्वर की गोली चलने से जवान की मौत हुई है. मृतक जवान 40 वर्षीय राहुल राय थे. बताया गया कि जिस मकान के अंदर घटना घटी वह मकान सतीश चौधरी नाम के व्यक्ति का है.
सर्विस रिवाल्वर की गोली चलने से जवान की मौत, जांच में जुटी पुलिस - पुलिस जवान की मौत
गिरिडीह के नगर थाना इलाके में गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई. बुधवार की दोपहर अपने ही सर्विस रिवाल्वर की गोली चलने से जवान की मौत हुई है. मृतक जवान 40 वर्षीय राहुल राय थे. राहुल अपनी मां, पत्नी व बच्चे के साथ ही इस मकान में बतौर किराएदार रहते थे. बताया जाता है कि बुधवार की शाम को राहुल अपने कमरे में था. अचानक शाम चार बजे कमरे से गोली की आवाज सुनाई दी.
![सर्विस रिवाल्वर की गोली चलने से जवान की मौत, जांच में जुटी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3543943-thumbnail-3x2-ghgf.jpg)
राहुल अपनी मां, पत्नी व बच्चे के साथ ही इस मकान में बतौर किराएदार रहते थे. बताया जाता है कि बुधवार की शाम को राहुल अपने कमरे में था. अचानक शाम चार बजे कमरे से गोली की आवाज सुनाई दी. गोली की आवाज सुनकर उसकी पत्नी व घर के अन्य सदस्य जब कमरे में गए तो देखा कि राहुल जमीन पर खून से लथ पथ पड़ा है और उसकी मौत हो चुकी है. वहीं पर उसका सर्विस रिवाल्वर पड़ा था, जबकि बेड पर उसका मोबाइल व पर्स पड़ा था.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी-2 संतोष कुमार, नगर थाना प्रभारी आदिकान्त महतो, पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद, अनि प्रदीप कुमार, सअनि राजीव कुमार सिंह समेत कई अधिकारी व पुलिस जवान पहुंचे. इस दौरान राहुल की मां व पत्नी से घटना के बारे में पूछताछ की गयी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर राहुल को गोली कैसे लगी.