धनबादः सिविल ड्रेस में बेट्री चोर को पकड़ने की कार्रवाई बोकारो पुलिस के एक जवान को महंगा पड़ गया. पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस जवान की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-रांची के होटलों में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा! आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए कई लोग
बैटरी चोरी के बाद छापेमारी कर रही थी पुलिस
दरअसल बैटरी चोरी के एक मामले में बोकारो पुलिस धनबाद के धनसार के कुम्हारपट्टी में छापेमारी के लिए सिविल ड्रेस में पहुंची थी. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बैटरी चोर मिश्री साव के बदले किसी दूसरे युवक प्रदीप चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया और पिस्टल सटाकर पीटते हुए उसे जबरदस्ती ले जाने लगे. तभी मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को अपहरणकर्ता समझकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें एक जवान सीताराम दास बुरी तरह घायल हो गया.
स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी सूचना
पूरी घटना के बाद बोकारो पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. धनबाद में कार्रवाई से पहले स्थानीय पुलिस को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई थी. जिसके बाद कन्फ्यूजन के कारण पुलिसकर्मी की पिटाई की गई. धनसार थाना प्रभारी अंकिता साहू का कहना है कि बोकारो पुलिस ने बिना सूचना के ही छापेमारी कर रही थी. जिस कारण यह घटना घटी है.