बगोदर, गिरिडीहः जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका स्थित जीटी रोड के किनारे एक सरकारी पीडीएस दुकान में गुरुवार रात तीन चोर चोरी करने गए थे. इस दौरान पहुंची पुलिस ने तीनों चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने चोरी के सामान भी बरामद किए हैं.
सरकारी पीडीएस दुकान में चोरी
जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका स्थित जीटी रोड के किनारे एक सरकारी पीडीएस दुकान में चोरी करते तीन चोरों को बगोदर पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा है. पीडीएस डीलर मनोज कुमार उर्फ मंटू की सूचना पर रात्रि गश्ति में तैनात पुअनि यमुना चौधरी और पुलिस बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर चोरी के सामानों के साथ तीनों को धर दबोचा. पकड़े गए चोरों में बसंत मुसहर, प्रयाग मुसहर और संतोष मुसहर शामिल हैं. तीनों पीडीएस दुकान के थोड़ी दूर के ही रहने वाले हैं.
गिरिडीहः तीन चोरों को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद - गिरिडीह में पुलिस ने तीन चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया
गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी पीडीएस दुकान में चोरी करने गए तीन चोरों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से चोरी के कई सामान बरामद किए हैं.
![गिरिडीहः तीन चोरों को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद three thieves arrested.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:17:43:1593168463-jh-gir-02-chori-vis-jhc10019-26062020155931-2606f-1593167371-409.jpg)
इसे भी पढ़ें-रांची: चोरी का आरोप लगा मालिक ने की पिटाई, युवक ने की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया खुद का वीडियो
चोरों के पास से सामान बरामद
थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से लगभग एक क्विंटल चावल, 75 किलो दाल और 50 लीटर केरोसिन तेल के अलावा दुकान के दरवाजे में लगी कुंडी तोड़ने के के लिए लोहे के रॉड को बरामद किया है. घटना को लेकर पीडीएस दुकानदार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
बता दें कि इन दिनों जिले में चोरी की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला जिले में सीबीआई के जब्त स्टॉक से कोयला गायब होने की थी. वहीं जिले के आजाद नगर में भी चोरों ने एक बंद घर से 55 हजार रुपये नकद और करीब 1 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.