धनबाद: एक कोलकर्मी के घर में चोरी करना एक चोर को महंगा पड़ गया. चोरी करते चोर को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को लोगों के चंगुल से छुड़ा कर थाना ले गई.
घर में चोरी करते धराया चोर, हाथ-पांव बांधकर लोगों ने जमकर की धुनाई - मोबाइल बरामद
धनबाद में चोरी करते चोर को स्थानीय लोगों जमकर पीटा. आरोपी युवक का नाम रोहित है. अपने दो साथी बादल और गुड्डू के साथ यह चोरी करने की नीयत से लोदना 8 नंबर चानक के पास रहनेवाले नंदलाल प्रसाद के घर में घुसा था, लेकिन इसी बीच चोर को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा. पुलिस आरोपी को थाने ले गई है.
आरोपी युवक का नाम रोहित है. अपने दो साथी बादल और गुड्डू के साथ यह चोरी करने की नीयत से लोदना 8 नंबर चानक के पास रहनेवाले नंदलाल प्रसाद के घर में घुसा था. उस वक्त नंदलाल घर में सो रहा था. घर में इनके घुसने की धमक से नंदलाल की नींद खुल गयी. जिसके बाद नंदलाल ने शोर मचाई. शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए.
इस दौरान दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे, लेकिन रोहित नाम का यह युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने आरोपी युवक का हाथ-पांव रस्सी से बांधकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ा थाना ले आयी. चोर के पास एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. यह मोबाइल नंदलाल के घर से चोरी हुई है.