सिमडेगा: ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के टुकुपानी स्कूलटोली नहर के पास से एक घर में अवैध रूप से गांजा बेची जा रही थी. उक्त सूचना पर एसपी डाॅ शम्स तब्रेज ने एसडीपीओ राजकिशोर के नेतृत्व में एक टीम गठित की. इस टीम में थाना प्रभारी ठेठईटांगर सत्येंद्र कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.
सिमडेगा में गांजा विक्रेता को पुलिस ने दबोचा, एक किलो गांजा बरामद - सिमडेगा में गांजा की बिक्री
सिमडेगा में अवैध रूप से गांजा बेचे जाने की सूचना पर एसपी शम्स तबरेज ने एसडीपीओ राजकिशोर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से एक किलो गांजा और 100 पीस गांजा भरने के प्लास्टिक पैकेट बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में 4 लोगों को जलाकर मारने के मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, जांच CID से कराने का आदेश
पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामारी कर घटनास्थल से सुधीर प्रसाद को गिरफ्तार किया. सुधीर के पास से पुलिस को एक किलो गांजा और 100 पीस गांजा भरने के प्लास्टिक पैकेट मिले हैं. पुलिस कप्तान डाॅ शम्स तबरेज ने बताया कि पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त सुधीर को जेल भेज रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी कीमत पर जिले में मादक पदार्थों का धंधा नहीं करने देगी.