धनबाद: जेल में बंद 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के कहने पर व्यवसाई से रंगदारी मांगने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिस्टल और गोली के अलावा जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी जा रही थी उस मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
जेल से रंगदारी मांगने का चल रहा था खेल, हथियार समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग का गुर्गा - धनबाद पुलिस
धनबाद जेल में बंद 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के डॉन फहीम खान के भांजे प्रिंस खान और उसके दोस्त ऋतिक खान अपने गुर्गों द्वारा व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का खेल चला रहे थे. प्रिंस और ऋतिक के कहने पर बैंक मोड़ के एक व्यवसायी से रंगदारी की मांग की जा रही थी.
जेल में बंद 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के डॉन फहीम खान के भांजे प्रिंस खान और उसके दोस्त ऋतिक खान अपने गुर्गों द्वारा व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का खेल चला रहे थे. प्रिंस और ऋतिक के कहने पर बैंक मोड़ के एक व्यवसायी से रंगदारी की मांग की जा रही थी. एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराध की नीयत से हथियार के साथ भूली ओपी क्षेत्र में घूम रहे हैं.
सूचना के आधार पर एसएसपी की गठित पुलिस टीम ने भूली नगर रेलवे लाइन के पास से छापेमारी कर चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, गोली और मोबाइल भी बरामद किया है. पलामू जेल में बंद प्रिंस खान और चाईबासा जेल में बंद ऋतिक खान के कहने पर गिरफ्तार चारों अपराधी मो. इमरान, सरफराज, सहजाद और शाहजदा व्यवसायी से रंगदारी मांगने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार की है.