झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

मोदी के रोड शो में उमड़ा लोगों का हुजूम, बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पीएम ने किया माल्यार्पण - लोकसभा चुनाव

रांची में पीएम मोदी ने रोड शो किया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बिरसा मुंडा चौक तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो हुआ. इस दौरान मोदी के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ, झारखंड लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय सहित अन्य नेता व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे.

देखें पीएम मोदी का रोड शो

By

Published : Apr 23, 2019, 8:55 PM IST

रांची: राजधानी रांची में पीएम मोदी ने रोड शो किया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बिरसा मुंडा चौक तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो हुआ. इस दौरान मोदी के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ, झारखंड लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय सहित अन्य नेता व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे.

देखें पीएम मोदी का रोड शो


रोड शो के दौरान खुली जीप में खड़े होकर मोदी सड़क किनारे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मंगलवार की शाम लगभग छह बजे दुर्गापुर से रांची एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से बिरसा चौक तक रोड शो किया. बिरसा चौक पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पीएम ने माल्यार्पण किया.


बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद बिरसा चौक से प्रधानमंत्री का काफिला राजभवन के लिए निकला, लेकिन बिरसा चौक से रातू रोड चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ लोग थे. इसलिए उनकी गाड़ी धीरे-धीरे करते हुए राजभवन तक पहुंची. इस दौरान प्रधानमंत्री कार का शीशा नीचे कर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया. रांची लोकसभा सीट भाजपा की सीटिंग सीट है. इस बार भाजपा ने यहां से निवर्तमान सांसद रामटहल चौधरी का टिकट काट संजय सेठ को टिकट दिया है. संजय सेठ का मुकाबला महागठबंधन प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय से है.


प्रधानमंत्री 24 अप्रैल की सुबह लगभग 10 बजे राजभवन से एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा लोहरदगा जाएंगे. वहां लगभग 11 से 11.40 बजे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. फिर हेलीकॉप्टर से रांची लौटेंगे और 12.40 बजे हेलीकॉप्टर से दुर्गापुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details