झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

पीएम के जन्मदिन पर मनाया गया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस, फूंका गया पूतला

सरायकेला में पीएम मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व सांसद गीता कोड़ा के प्रतिनिधि बुधराम बेसरा ने किया. इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए.

National Unemployment Day celebrated in Seraikela
National Unemployment Day celebrated in Seraikela

By

Published : Sep 17, 2020, 8:04 PM IST

सरायकेला: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया. सिदो-कान्हू चौक मिरुडीह में पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के प्रतिनिधि बुधराम बेसरा के नेतृत्व में युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया. इस दौरान देशभर में बढ़ी बेरोजगारी और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

बुधराम बेसरा ने कहा कि देशभर में व्याप्त बेरोजगारी के कारण युवाओं में केंद्र सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन वह अपने वादे पर विफल हो गए. बेसरा ने कहा कि रेलवे और एयरलाइंस को निजीकरण के नाम बेचा जा रहा है. भाजपा के सहयोगी कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है. दूसरी ओर केंद्रीय परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने में भी देरी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पटना में दुर्लभ प्रजाति का वन्य जीव बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में है कीमत

उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम सीमा पार कर चुकी है लेकिन मोदी सरकार कान में रुई डालकर सोई हुई है. बुधराम बेसरा ने कहा कि पीएम मोदी ने युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है, देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में मोदी सरकार का सूपड़ा साफ होना भी तय है. वहीं, प्रदर्शन के दौरान बुधराम बेसरा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए. साथ ही युवाओं को रोजगार दो, रोजगार दो के नारे लगाए गए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details