झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

सरायकेलाः नाबालिग की मौत मामले को लेकर लोगों में आक्रोश, लोगों ने निकाला मशाल जुलूस - सरायकेला में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ मामले में लोगों ने मशाल जुलूस निकाला

सरायकेला जिले में नाबालिग छात्रा की मौत मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की.

mashal torch procession.
स्थानीय लोगों ने निकाला मशाल जुलूस

By

Published : Jun 22, 2020, 10:09 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 6:53 PM IST

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा की मौत मामले को लेकर स्थानीय लोगों में उबाल बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को स्थानीय लोगों ने मशाल और कैंडल जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने मामले में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की.

लापता युवती का शव बरामद
जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग के लापता होने के तीन दिन बाद उसका अर्धनग्न शव खरकई नदी में बरामद किया गया था, जिसके बाद परिजन समेत स्थानीय लोग लगातार युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका जता रहे थे.

मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
घटना के फौरन बाद आदित्यपुर पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों की शिकायत पर पांच युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी थी. हालांकि सूत्रों की मानें तो मामले में शामिल मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इधर आक्रोशित लोगों ने अविलंब सभी दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है.

बता दें कि 17 जून को नाबालिग युवती खरकई नदी में कपड़ा धोने गई थी, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. वहीं, नदी किनारे एक बंद पड़े स्कूल के पास से पुलिस ने युवती के कपड़े और चप्पल बरामद किए थे. इस घटना के बाद युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में नदी से बरामद कर लिया गया था.

Last Updated : Jun 25, 2020, 6:53 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details