झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

गिरिडीह: लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन, जगह-जगह दिया गया धरना - गिरिडीह में खराब बिचली व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन

गिरिडीह जिले के धनवार विधानसभा में लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ लोगों के सब्र का बांध अब जवाब देने लगा है. इसी मामले को लेकर सोमवार को लोगों ने जगह-जगह धरना दिया.

poor electricity system.
खराब बिचली व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन.

By

Published : Jun 22, 2020, 8:13 PM IST

गिरिडीहःजिले के धनवार विधानसभा क्षेत्र के लोग बिजली की समस्या से काफी परेशान हैं. इसी समस्या को लेकर सोमवार को धनवार व गावां में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. धनवार में जहां भाकपा माले के बैनर तले माले नेता सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में धरना दिया गया. वहीं गावां में जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने धरना दिया.

बिजली व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन
मामले में पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने बताया कि, धरना स्थल पर पहुंचे विभाग के पदाधिकारी और जिला एक्सक्यूटिव से बात की गई है. जिला अभियंता ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर धनवार और गावां की बिजली व्यवस्था को ठीक किया जाएगा. राजकुमार यादव ने कहा कि, अगर एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो 30 जून को हूल दिवस के मौके पर तीनों प्रखंडों में जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

गावां में धरना पर बैठे जिला परिषद सदस्य इमरान ने कहा कि जब से झारखंड से अलग हुए तभी से धनवार विधानसभा की बिजली लचर है. साथ ही कहा कि बिजली की व्यवस्था में जल्द सुधार न होने पर उग्र आंदोलन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details