धनबादः मैथन पावर लिमिटेड में लोगों का धरना प्रदर्शन, नियोजन की मांग - धनबाद में मैथन पावर लिमिटेड में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया
धनबाद में मैथन थर्मल विस्थापित और स्थानीय समिति के बैनर तले एमपीएल के मुख्य द्वार के समक्ष लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एमपीएल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि वह मजदूरों को ठगने का काम कर रही है. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मजदूरों की समस्या का निराकरण करने की मांग की.
धनबादःनिरसा स्थित मैथन पावर लिमिटेड में नियोजन और कार्यरत मजदूरों की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर मैथन थर्मल विस्थापित और स्थानीय समिति के बैनर तले झामुमो नेता अशोक मंडल के नेतृत्व में लोगों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद मैथन पावर की छाई ट्रांसपोर्टिंग में ठप हो गई.
एमपीएल के मुख्य द्वार के समक्ष लोगों का प्रदर्शन
मैथन थर्मल विस्थापित और स्थानीय समिति के बैनर तले एमपीएल के मुख्य द्वार के समक्ष लोगों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अशोक मंडल के द्वारा किया जा रहा था. मुख्य गेट पर लोगों द्वारा धरना दिए जाने के बाद मैथन पावर की छाई ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से बंद हो गई थी.
इसे भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ कांग्रेस का 29 जून को विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन
एमपीएल प्रबंधन मजदूरों को ठगने का काम कर रही
झामुमो नेता अशोक मंडल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से एमपीएल प्रबंधन मजदूरों को ठगने का काम कर रही है. प्रबंधन के द्वारा लगातार मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. जमीन के बदले नियोजन देने के नाम पर कंपनी ने अभी तक कोई भी पहल नहीं की है. एमपीएल प्रबंधन का यह तानाशाह रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. झामुमो नेता ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जब तक मजदूरों की समस्या का निराकरण और विस्थापितों का नियोजन नहीं मिल जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा.
TAGGED:
maithon power limited in dhanbad