पलामू: दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए गुजरात मजदूरी करने गए युवक का शव बुधवार को जिले में पहुंचा. बता दें कि जिले के नौडिहा बाजार के नावाटाड़ पंचायत निवासी 22 वर्षीय बुधन भुईयां गुजरात के गीरिश कास्टिंग कंपनी में काम करता था, जहां बीते 20 जून को काम करते समय उसकी मौत हो गई थी.
पलामू: दो वक्त की रोटी कमाने गुजरात गए मजदूर की मौत - पलामू का रहने वाला युवक गुजरात नौकरी करने गया था
गुजरात में नौकरी करने गए पलामू जिले के एक मजदूर की बीते 20 जून को काम करते समय मौत हो गई थी. बुधवार को मृतक का शव उसके पैतृक आवास पहुंचा.
![पलामू: दो वक्त की रोटी कमाने गुजरात गए मजदूर की मौत man died in gujarat.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:00:06:1592994606-jh-pal-01-majdur-maut-im-jhc10023-24062020154508-2406f-1592993708-870.jpg)
मृतक बुधन भुईयां
इसे भी पढ़ें-झारखंड : दुबई में मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
काम करते समय युवक की मौत
बताया जा रहा है कि मृतक बुधन भुइंया एक कंपनी में काम करने के लिए गुजरात गया था. वहां सरिया मोड़ने के दौरान गर्दन में छड़ आर-पार हो गया, जिससे बुधन की मौत हो गई थी. मजदूर के घर पर दुखद समाचार पहुंचने पर कोहराम मच गया. वहीं पूरा गांव भी शोक की लहर में डूब गया. बुधवार को मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए उसके गांव पहुंचा.