कोडरमा: जिले के निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद मृतक के परिजनों की ओर से क्लीनिक में हुए तोड़-फोड़ मामले में IMA की बैठक आयोजित की गई. डॉक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्लीनिक में हुई तोड़-फोड़ और चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ से की गई बदसलूकी पर सभी ने विरोध जताया और घटना की कड़ी निंदा की.
ये भी पढ़ें-सेना को बिना बुलेट प्रूफ का ट्रक और प्रधानमंत्री के लिए करोड़ों का जहाज : राहुल
बैठक में शामिल सभी चिकित्सकों ने ऐसी स्थिति में काम करने में असमर्थता जताई और कहा कि ऐसी स्थिति में कोई भी चिकित्सक इलाज करने और रिस्क लेने से बचेगा. इसके साथ ही बैठक में शामिल चिकित्सकों ने प्रशासन के उठाए गए त्वरित कारवाई की प्रशंसा भी की. IMA की ओर से आयोजित इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक सभी निजी क्लीनिकों की ओर से ऑपरेशन कार्य नहीं किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों निजी क्लीनिक में लापरवाही के कारण दो मरीजों की मौत की बात सामने आई है और निजी क्लीनिक मेडिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट का उल्लंघन करते भी नजर आते हैं.