पलामू: जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौवाखोह गांव स्थित एनएच 98 पर रविवार को हाइवा के धक्के से एक बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान हरिहरगंज शहरी क्षेत्र के सतगावां निवासी राजीव रंजन उर्फ राजा सिंह के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि राजीव बिजली और पलंबर मिस्त्री का काम करता था, जो ढाब की ओर से बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी छतरपुर की ओर से आ रहे हाइवा ने पीछे से धक्का मार दिया. आनन-फानन में गंभीर रूप से उसको स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.