पलामूः जिले के रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक सवार एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-रांची: डंपर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, एक घायल
पलामूः सड़क हादसे में महिला की मौत, एक गंभीर - पलामू सड़क हादसे में एक युवक घायल
पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत
जिले के पांडु थाना क्षेत्र तीसीबार पंचायत के दरुआ गांव की रहने सुंदरबसिया देवी अपने गांव के युवक के साथ बाइक से इलाज के लिए मेदिनीनगर के पीएमसीएच जा रही थी. इसी दौरान रेहला थाना क्षेत्र के बीमोड के पास महिला बाइक से गिर गई. महिला के गिरने के बाद विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इस टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जख्मी युवक की हालत गंभीर है, उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती किया गया था, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.