चतरा: जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र स्थित करमा पुल में टेम्पो और ऑल्टो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.
टेम्पो और ऑल्टो की टक्कर
घायल सूरजदेव भुइयां ने बताया कि लावालौंग के बांदू से टेम्पो पर सवार होकर सभी परिवार शादी समारोह में चतरा जिला जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही टेम्पो करमा पुल के पास पहुंची, उसी दौरान ओवरटेक करने के प्रयास में एक ऑल्टो टेम्पो से टकरा गया और टेम्पो वहीं पलट गया. इसमें घुटन भुइयां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं 30 वर्षीय ममता देवी, पति सूरज देव भुइयां और उसका 3 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
चतरा: ऑल्टो और टेम्पो की टक्कर में एक की हुई मौत, तीन लोग घायल - ऑल्टो और टेम्पो की टक्कर में एक की मौत
चतारा जिले में सोमवार को टेम्पो और ऑल्टो की टक्कर होने का मामला सामने आया है. जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैx. मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑल्टो को जब्त करते हुए सभी घायलों को अस्पताल भेजा.
ऑल्टो और टेम्पो की टक्कर
इसे भी पढ़ें-संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव मिला, हत्या या आत्महत्या?
घटना की जानकारी मिलते ही लावालौंग पुलिस मौके पर पहुंचकर ऑल्टो को जब्त किया. साथ ही घायलों को उपचार के सदर अस्पताल लेकर आई. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.