गिरिडीह: जिले के महेशमुंडा मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गयी. एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने वृद्ध को टक्कर मार दी. मृतक व्यक्ति 62 साल का कुर्बान अंसारी भंडारीडीह पंचायत के खुट्टाबांध का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार मृतक कुर्बान अंसारी सब्जी खरीदने बघरा गया हुआ था. सब्जी लेकर घर लौटने के दौरान गिरिडीह से महेशमुंडा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी. आनन-फानन में उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद बाइक सवार को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा और मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गयी है.