झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

हजारीबाग में मिला एक और कोरोना संक्रमित युवक, गांव को किया गया सील

हजारीबाग के बरही प्रखंड में रविवार को एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने संक्रमित के गांव को सील कर दिया है. प्रशासन ने अभियुक्त के घर सहित आस-पास के इलाके को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

corona cases.
संक्रमित के गांव को किया गया सील.

By

Published : Jun 28, 2020, 6:26 PM IST

हजारीबागःप्रशासन के लगातार किए जा रहे प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. इसी क्रम में जिले के बरही प्रखंड अंतर्गत बुढ़ीडीह गांव में कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अभियुक्त के घर सहित आस-पास के एरिया को भी कंटेनमेंट घोषित कर दिया है.

संक्रमित के इलाके को किया गया सील
बुढ़ीडीह गांव में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बरही अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव वहां पहुंचे. उसके बाद उन्होंने पूरे एरिया को सील कर दिया, ताकि बाहरी लोगों का इस गांव में प्रवेश न हो सके. इसके साथ ही सील एरिया में मौजूद चार घरों के लोगों को सूखा राशन, चावल, दाल, नमक और तेल दिया.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में फिर मिले कोरोना के पांच नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 181

35 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल
बरही अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी के नेतृत्व में कोरोना चिकित्सकर्मियों का एक दल शनिवार को बूढ़ीडीह पहुंचा. जहां उन्होंने कंटेनमेंट जोन में रह रहे 35 लोगों का कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया गया. वहीं डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि सोमवार को बरही थाना के सभी 58 पुलिसकर्मियों का स्वाब सैंपल लिया जाएगा. मौके पर बरही अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सककर्मियों में पंकज कुमार, ज्योति कुमारी, राजेंद्र कुमार, दुर्गा प्रसाद, प्रह्लाद कुमार, विजेंद्र कुमार भी मौजूद थे. बता दें कि बरही अनुमंडल में कोरोना के कुल मामले 914 है, जिसमें से लगभग 8 से 10 मामले एक्टिव हैं. वहीं अभी प्रशासन जिले में शनिवार को पाए गए कोरोना संक्रमित की ट्रेवेल हिस्ट्री निकाल रही है. साथ ही संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिन्हित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details