बरकट्ठा, हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जतघाघरा निवासी व्यक्ति की मौत मेडिका अस्पताल रांची में हो गई थी. व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय दिखी. संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग के लिए भेज दिया गया.
मृतक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत ने बताया कि 32 वर्षीय व्यक्ति 28 जून को मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसको उपचार के लिए समुदायिक अस्पताल बरकट्ठा लाया गया. फर्स्ट एड के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन मरीज को धनबाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. रांची स्थित मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान युवकी की 29 जून को मौत हो गई.
हजारीबाग: एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से हुई मौत, संपर्क में आए लोगों की हुई सैंपलिंग
हजारीबाग जिले में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रण से मौत होने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग ली गई है. वहीं युवक का दाह संस्कार सरकारी प्रक्रिया के अनुसार किया गया है.
इसे भी पढ़ें-विरोध के बाद स्कूल प्रबंधन और अभिभावक के साथ एसडीओ की बैठक, गतिरोध हुआ समाप्त
रांची में किया गया दाह संस्कार
वहीं, व्यक्ति की जांच रिपोर्ट 30 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मृतक युवक के संपर्क में आए सभी लोगों का जांच टेस्ट के लिए भेज दिया गया है, जिसने 13 लोग व्यक्ति के परिवार के है. इनमें 2 समुदायिक अस्पताल में कार्यरत कर्मचारि भी शामिल है. मरीज की मौत के बाद सरकारी प्रक्रिया के अनुसार रांची में ही युवक का दाह संस्कार किया गया है. साथ ही गांव को सील किया गया.