गोड्डा: जिले के रघुनाथपुर के पास बाराती गाड़ी हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई. जिसकी वजह से पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गयी. जिसमें 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाई टेंशन तार की चपेट में आई बाराती गाड़ी, एक की मौत, कई घायल - jharkhand news
गोड्डा में एक बाराती गाड़ी हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई. जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
घायल बाराती
एक बाराती ने बताया कि बराती गाड़ी के ऊपर तीन कुछ बक्से लदे हुए थे. इन्ही बक्से से तार चिपक गया और पूरे वाहन में करंट दौड़ गयी. जिससे ये घटना घटी.
इस घटना की खबर मिलते ही चारों तरफ अफरा -तफरी मच गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, घायलों का हाल जानने जिला प्रशासन के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.