धनबाद: टाटा स्टील झरिया डिविजन के एक अधिकारी जमशेदपुर अस्पताल में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसके बाद टाटा कर्मी समेत अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टाटा प्रबंधन ने टाटा टू पिट्स कोलियरी को बंद कर सेनेटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया है. इसके साथ ही अधिकारी की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.
जमशेदपुर से बैठक करके लौटे थे अधिकारी
डिगवाडीह के लोगों का कहना है कि सोमवार को कोरोना संक्रमित अधिकारी जमशेदपुर से अधिकारियों के साथ बैठक कर लौटे थे. तभी उनकी तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद जामाडोबा अस्पताल में एक चिकित्सक ने अधिकारी की जांच भी गई थी. इसी के साथ अधिकारियों एवं ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ कई बार कोरोना संक्रमित अधिकारी से वार्ता भी की गई.
धनबाद: टाटा स्टील का एक अधिकारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - धनबाद कोरोना केस
धनबाद जिले में शुक्रवार को टाटा स्टील झरिया डिविजन में एक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद टाटा टू पिट्स कोलियरी को बंद कर के सेनेटाइज कराया जा रहा है. वहीं कोरोना संक्रमित अधिकारी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-धनबादः आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन के साथ स्थानीय लोगों का प्रदर्शन, रोजगार और नियोजन देने की मांग
अधिकारी को कराया गया आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद जामाडोबा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें जमशेदपुर भेजा गया. जमशेदपुर के डॉक्टरों ने अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही है. उक्त अधिकारी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं पत्नी और बेटे का स्वाब सैंपल लिया गया है और तत्काल होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. जामाडोबा के जिस डॉक्टर ने अधिकारी का जांच किया थी, उन्हें भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.