रांची: राजधानी के रातू थाना क्षेत्र के लहना गांव स्थित एक तालाब में डूबने से एक लड़के की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रांचीः तालाब में नहाने के दौरान हुआ हादसा, डूबने से लड़के की मौत - रांची में एक तालाब में डूबने से एक लड़के की मौत
रांची के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत तालाब में डूबने से एक लड़के की मौत हो गई. बता दें कि वो अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया हुआ था. इस दौरान यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़े- सीसीटीवी में दिखी हैवनायित, दो हजार रुपए के लिए सोनार को पीट-पीटकर मार डाला
बता दें कि मृतक का नाम धीरज कुमार था जो एतवार बाजार का रहने वाला था. धीरज कुमार अपने चार साथियों के साथ नहाने तालाब में गया हुआ था. नहाने के दौरान तालाब में धीरज डूब गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तालाब में काफी खोजने के बाद धीरज को नदी से निकाला गया. नदी से निकालने के बाद इलाज के लिए उसे बेलांगी स्थित मोदी मेमोरियल अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद रातू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.