जमशेदपुर: 9 महीने अपनी कोख में पालकर जन्म देने वाली मां आज भी अपनों से प्रताड़ित हो रही है. कुछ ऐसी ही कहानी है जमशेदपुर के बारीडीह क्षेत्र में रहने वाली 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुप्रभा दत्ता की है. जो अपने बेटा-बहू की प्रताड़ना से तंग आकर न्याय के लिए गुहार लगाने महिला थाना पहुंची.
जिले के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह क्षेत्र में रहने वाली 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटा-बहू परेशान होकर न्याय के लिए महिला थाना पहुंची है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसका बेटा और बहू उसे खाना नहीं देते हैं, उसकी संपत्ति को बेचना चाहते हैं और उसे घर से निकाल दिया है.
दरअसल, 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुप्रभा दत्ता के दो बेटे हैं, एक जमशेदपुर से बाहर रहता है और अपने दूसरे बेटे के साथ बुजुर्ग महिला रहती है. जिसे बेटा-बहू ने घर से निकाल दिया है. घर से निकाले जाने के बाद कपड़े के 2 थैले में अपने कुछ कपड़े और कागजात लिए, सुप्रभा दत्ता लोगों से महिला थाना का पता पूछते हुए थाना पहुंची और अपनी आप बीती सुनाई है.