झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

सिंह मेंशन ने दिया बीजेपी को टेंशन, धनबाद सीट से सिद्धार्थ गौतम ने किया नामांकन

धनबाद लोकसभा सीट के लिए भाजपा विधायक संजीव सिंह के भाई सिद्धार्थ गौतम ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. सिद्धार्थ गौतम के नामांकन के बाद बीजेपी की टेंशन बढ़ गई.

निर्दलीय प्रत्याशी सिद्धार्थ गौतम का बयान

By

Published : Apr 22, 2019, 11:25 PM IST

धनबाद: झारखंड के धनबाद लोकसभा क्षेत्र में आज नामांकन का दौर रहा. जहां भाजपा प्रत्याशी पशुपति नाथ सिंह ने नामांकन किया. उसके कुछ देर बाद भाजपा विधायक संजीव सिंह के भाई सिद्धार्थ गौतम ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया.

निर्दलीय प्रत्याशी सिद्धार्थ गौतम का बयान


सिद्धार्थ गौतम के साथ नामांकन के लिए उनकी बहन किरण सिंह और मां कुंती देवी भी काफिले में साथ थी. सिद्धार्थ गौतम के निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने से यह तो स्पष्ट हो गया है कि सिंह मेंशन के छोटे युवराज ने बीजेपी को टेंशन में डाल दिया है.


गौरतलब है कि सिंह मेंशन के छोटे युवराज सिद्धार्थ गौतम और पशुपति नाथ सिंह दोनों एक ही वर्ग से आते हैं. इस वर्ग का वोट बीजेपी का परंपरागत वोट माना जाता है. ऐसे में सिद्धार्थ गौतम के खड़े होने से यह स्पष्ट है कि सिंह मेंशन के युवराज ने बीजेपी को धनबाद टेंशन में डाल दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता मन ही मन सिद्धार्थ गौतम के धनबाद लोकसभा से खड़े होने पर गदगद हैं और वह अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं.


वहीं, नामांकन के बाद सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि वह धनबाद की समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि धनबाद की जनता अपना आशीर्वाद देगी. जब उनसे यह पूछा गया कि आप की भाभी और संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गई है तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई सरप्राइज नहीं है क्योंकि भैया भाजपा के विधायक हैं तो भाभी को तो जाना ही था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details