झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

हजारीबाग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू ने किया नामांकन, कहा- बीजेपी के गढ़ को करेंगे ध्वस्त - ईटीवी भारत झारखंड

हजारीबाग लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल साहू ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से शक्ति प्रदर्शन भी किया गया.

कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू का बयान

By

Published : Apr 18, 2019, 5:11 PM IST

हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल साहू ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से शक्ति प्रदर्शन भी किया गया. नामांकन के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, राज्यसभा सांसद और गोपाल साहू के छोटे भाई धीरज साहू मौजूद रहे.

कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू का बयान


गोपाल साहू के नामांकन में धनबाद के पूर्व सांसद ददई दुबे, लोहरदगा के पूर्व सांसद रमेश्वर उरांव, पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू, पूर्व विधायक केशव कमलेश, हजारीबाग सदर के पूर्व विधायक सौरभ नारायण सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे. कहा जाए तो हजारीबाग जो कि भाजपा का गढ़ माना जाता है. इस गढ़ में आज कांग्रेस ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है और दावा किया है कि इस बार हजारीबाग में कांग्रेस से गोपाल साहू जीतकर दिल्ली संसद भवन पहुंचेंगे.


नॉमिनेशन करने के दौरान कई कार्यकर्ता भी हजारीबाग पहुंचे साथ ही साथ महागठबंधन के घटक दल के नेता भी नामांकन के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आपसी एकता को दिखाया. झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड विकास मोर्चा और कांग्रेस का झंडा एक साथ लहरता दिखाई दिया.


नामांकन करने के बाद गोपाल साहू ने कहा कि हजारीबाग में दमदार उपस्थिति होगी और भाजपा के गढ़ को ध्वस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर भले ही उम्मीदवार की घोषणा में देर हुई, लेकिन कांग्रेस बूथ लेवल पर काम कर रही थी. इसलिए यह बहुत बड़ी समस्या नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग चुनाव लड़ने के लिए आए हैं और एक रणनीति के अनुसार चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details