रांची: आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर रांची समेत देश के तीन शहरों में एनआईए अपना कार्यालय खोलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद रांची, इम्फाल और चेन्नई में एनआईए कार्यालय खुलेंगे.
मिली मंजूरी
गृह मंत्रालय ने तीनों शाखाओं को खोलने को लेकर 25 अगस्त को अपनी मंजूरी दी है. एनआईए अधिकारियों के मुताबिक त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए इन शहरों में कार्यालय खोले जा रहे है. अब झारखंड में आतंकियों के स्लीपर सेल के लिए विख्यात रहा है. झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर और हजारीबाग का कनेक्शन आतंकियों से कई बार जुड़ा है.
रांची समेत तीन शहरों में खुलेगा NIA कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी - National Investigation Agency news
आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर रांची समेत तीन शहरों में एनआईए कार्यालय खुलेगा. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें-रांची: तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों को अदालत से मिली बड़ी राहत, वतन जाने का रास्ता हुआ साफ
क्या होगा फायदा
राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मामले में ऐसे अपराधों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और साक्ष्य के समय पर संग्रह की सुविधा के लिए एनआईए झारखंड में कार्यालय खोल रहा है. एनआईए ने राज्य में टेरर फंडिंग से जुड़े कई मामलों की जांच कर रही है. इन मामलों में एनआईए ने चार्जशीट भी की है. वर्तमान में एनआईए की नौ शाखाएं हैं, जो गुवाहाटी, मुंबई, जम्मू, कोलकाता, हैदराबाद, कोच्चि, लखनऊ, रायपुर और चंडीगढ़ में स्थित है. इसके अलावा मुख्यालय, नई दिल्ली में विशेष इकाइयां है. तीन नई शाखाएं खोलने से भारत सरकार के निर्णय से इसकी मुख्य दृष्टि को पूरा करने में मदद मिलेगी यानी आतंकवाद के संकट से प्रभावी ढंग से लड़ना होगा और आतंकवाद विरोधी प्रतिक्रिया ढांचे को मजबूत करना होगा.