झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

गिरिडीह: पूर्व सीएम की रैली में बच्चों से पुष्प वर्षा को लेकर NCPCR गंभीर, होगी कार्रवाई - राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग

गिरिडीह जिले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की रैली में बच्चों से पुष्प वर्षा कराने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग गंभीर है. इस मामले में आयोग ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

giridih news in hindi
NCPCR case

By

Published : Jun 27, 2020, 2:56 AM IST

गिरिडीह: पिछले वर्ष 25 अक्टूबर 2019 को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की रैली में बच्चों से पुष्प वर्षा करवाई गई थी. स्कूली विद्यार्थियों को बीजेपी सिंबल की टोपी व पट्टा पहनाकर कड़ी धूप में सड़क पर खड़ा किया गया था. वहीं पुष्प वर्षा करवाने के इस मामले में अब कार्रवाई हो सकती है.

इस मामले में हिंदी कार्मेल पर कार्रवाई का संकेत भी मिल रहा है. इसे लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग ने ईमेल के माध्यम से जिलाधिकारी के साथ-साथ याचिकाकर्ता कांग्रेस पार्टी के प्रेस प्रतिनिधि सह युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा को पत्र भी भेजा है.

क्या है मामला
बता दें कि रघुवर दास की रैली के दिन भाजपा का सिंबल पहनाकर बच्चों को धूप में खड़ा करवाया गया था. इसकी शिकायत जब आयोग से की गई तो अक्तूबर में ही आयोग ने गिरिडीह के जिलाधिकारी से जवाब तलब किया था. मामले को संज्ञान में लेकर तत्पश्चात गिरिडीह उपायुक्त ने जिला के जुवेनाइल बोर्ड एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को नोटिस देकर सत्यता की जांच करने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः माले नेता विनय संथालिया की अध्यक्षता में प्रवासी मजदूरों की बैठक, साझा किया दर्द

कारण बताओ नोटिस की मांग
जांच के उपरांत बीएनएस डीएवी, कार्मेल स्कूल अंग्रेजी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गिरिडीह, सर जेसी बोस बालिका विद्यालय गिरिडीह, कार्मेल स्कूल हिंदी को कारण बताओ नोटिस दिया गया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष को भी नोटिस दिया गया था. सभी ने अपना जवाब तो दिया, लेकिन कार्मेल स्कूल हिंदी ने जवाब नहीं दिया.

इसके बाद डीसी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक की तरफ से झारखंड अधिविद्य परिषद रांची को पत्र लिखकर उक्त विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया था. इस मामले पर ऋषिकेश मिश्र ने कहा कि आयोग की प्रति मिली है, जिसमें उनके शिकायत पर होने वाली कार्रवाई पर विचार मांगा गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details