गिरिडीह: पिछले वर्ष 25 अक्टूबर 2019 को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की रैली में बच्चों से पुष्प वर्षा करवाई गई थी. स्कूली विद्यार्थियों को बीजेपी सिंबल की टोपी व पट्टा पहनाकर कड़ी धूप में सड़क पर खड़ा किया गया था. वहीं पुष्प वर्षा करवाने के इस मामले में अब कार्रवाई हो सकती है.
इस मामले में हिंदी कार्मेल पर कार्रवाई का संकेत भी मिल रहा है. इसे लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग ने ईमेल के माध्यम से जिलाधिकारी के साथ-साथ याचिकाकर्ता कांग्रेस पार्टी के प्रेस प्रतिनिधि सह युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा को पत्र भी भेजा है.
क्या है मामला
बता दें कि रघुवर दास की रैली के दिन भाजपा का सिंबल पहनाकर बच्चों को धूप में खड़ा करवाया गया था. इसकी शिकायत जब आयोग से की गई तो अक्तूबर में ही आयोग ने गिरिडीह के जिलाधिकारी से जवाब तलब किया था. मामले को संज्ञान में लेकर तत्पश्चात गिरिडीह उपायुक्त ने जिला के जुवेनाइल बोर्ड एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को नोटिस देकर सत्यता की जांच करने की बात कही थी.