पलामू: बिहार के औरंगाबाद पुलिस ने पलामू के छतरपुर में छपेमारी की है. पलामू पुलिस के सहयोग से टीपीसी के एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली को पुलिस ने लेवी के 50 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया है.
बिहार पुलिस ने पलामू से एक नक्सली को किया गिरफ्तार, 50 हजार लेवी लेते दबोचा - palamu news
औरंगाबाद पुलिस ने पलामू के छतरपुर में छपेमारी कर टीपीसी के एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.क्सली को पुलिस ने लेवी के 50 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया है.
बता दें कि इससे पहले भी कई नक्सली को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, मंगलवार को झारखंड के रामगढ़ में पुलिस ने एक सूचना के आधार पर छापेमारी की थी. जिसमें प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.
इस ममाले पर पुलिस ने जानकारी दी कि रामगढ़ की पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रांची के उदय राम, परमेश्वर मुर्मू , बिरसा मुंडा, राम मुर्मू और कुंडा सिंह के रूप में की गई है.