गोड्डा: जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौनकला गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है.
घर में सोई महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - औरत की हत्या
गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौनकला गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, महिला अपने घर में सोई थी. देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. सवेरे लोगों को जब इस इस घटना की जानकारी मिली तो पूरे गांव में हाहाकार मच गया. बिहार की सीमा से सटे इस सुदूरवर्ती गांव में पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर विचार कर रही है. इधर, कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है. कुछ लोग इस घटना के पीछे अवैध संबंध की बात बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे जमीन विवाद में लेनदेन का मसला कह रहे हैं.