हजारीबाग: जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में हत्या होने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के निवासी वीरेंद्र मेहता का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टा से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वीरेंद्र मेहता की हत्या धारदार हथियार से की गई है. शव बरामद करने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.
बीमार पत्नी से मिलने जा रहा था पति, रास्ते में हो गई हत्या - पति की हत्या
हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के निवासी वीरेंद्र मेहता का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टा से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वीरेंद्र मेहता की हत्या धारदार हथियार से की गई है. परिजनों ने जानकारी दिया कि बीते रात फोन आया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है और वह अपनी पत्नी से मुलाकात करने ससुराल जा रहा था. बीच रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई.
परिजनों ने जानकारी दिया कि बीते रात फोन आया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है और वह अपनी पत्नी से मुलाकात करने ससुराल जा रहा था. बीच रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई. मृतक का ससुराल तिलरा नावाडीह में है. मृतक का शव तिलोरा नवाडीह जाने के क्रम में मुसवा नाम के जंगल के समीप से बरामद किया गया है. मृतक गाड़ी चालक बताया जा रहा है जिसके दो बच्चे भी हैं और उसकी उम्र 27 साल के आसपास है.
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों का कहना है कि जिस फोन नंबर से फोन आया है अगर उससे पता लगाया जाए तो बहुत कुछ जानकारी मिल सकती है. जिस तरह से अपराधी अपराध करके फरार हो रहे हैं, ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अपराधियों के मन से पुलिस का भय समाप्त होता जा रहा है.