झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

CM रघुवर दास समेत सांसद और मंत्री दिल्ली रवाना, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी दिल्ली जा चुके हैं. झारखंड से नवनिर्वाचित सांसद सुनील सिंह, संजय सेठ के अलावा रघुवर सरकार के कृषि मंत्री रणधीर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी दिल्ली गए हैं.

सांसद विद्युत वरण महतो का बयान

By

Published : May 30, 2019, 1:43 PM IST

Updated : May 30, 2019, 3:48 PM IST

रांची: नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ समारोह में देश दुनिया की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी दिल्ली जा चुके हैं. झारखंड से नवनिर्वाचित सांसद सुनील सिंह, संजय सेठ के अलावा रघुवर सरकार के कृषि मंत्री रणधीर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी दिल्ली गए हैं.

सांसद विद्युत वरण महतो का बयान


बुधवार को कई सांसद गए दिल्ली
इससे पहले बुधवार को भी झारखंड के कई नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली जा चुके हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले चतरा से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए सुनील सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि चतरा की जनता उनसे थोड़ी नाराज थी, लेकिन जिस तरह से मोदी जी के नेतृत्व में जनता ने उन पर भरोसा जताया है लिहाजा इस बार चतरा की समस्याओं के निदान के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. रांची से पहली बार टिकट मिलने और चुनाव जीतने वाले संजय सेठ ने कहा कि वह रांची की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.


जनता ने दी बड़ी जिम्मेदारी: संजय सेठ
संजय सेठ ने कहा कि चुनाव के मैदान में आने से पहले भी वह रांची के ग्रामीण इलाकों में एक सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र की समस्याओं को उठाते रहे हैं, लेकिन अब जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है लिहाजा उस जिम्मेदारी को पूरा करने में कोई कमी नहीं होगी. दिल्ली रवाना होने से पहले रघुवर सरकार के मंत्री सीपी सिंह, मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि देश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसको लेकर सभी मंत्रियों ने झारखंड की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि मोदी जी के शपथ ग्रहण समारोह से लौटने के बाद झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरा मंत्रिमंडल विकास कार्यों को धरातल पर लाने के लिए एड़ी चोटी एक कर देगा.


सांसद के रूप में काम करते रहेंगे: विद्युत
चुनाव के वक्त राजद प्रदेश अध्यक्ष की कमान छोड़कर भाजपा में शामिल हुई अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा सीट से जीत दर्ज की है. मंत्रिमंडल में आधी आबादी के बाबत पूछे गए सवाल पर नीरा यादव ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी होगी अगर अन्नपूर्णा देवी को मंत्रिमंडल में जगह मिलती है तो. जमशेदपुर सीट से लगातार दूसरी बार भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतने वाले विद्युत वरण महतो भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल में किस को जगह मिलेगी यह तय करना आलाकमान का काम है. उन्होंने कहा कि वह एक सांसद के रूप में काम करते रहे हैं और काम करते रहेंगे. बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद ही झारखंड के कई नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली कूच कर गए थे और वहां डेरा जमाए बैठे हुए हैं. चर्चा इस बात की हो रही है कि झारखंड के नवनिर्वाचित सांसदों में से किसको-किसको मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी.

Last Updated : May 30, 2019, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details