झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

AJSU विधायक रामचंद्र सहिस होंगे रघुवर कैबिनेट में आजसू कोटे से मंत्री - रांची समाचार

जुगसलाई से विधायक रामचंद्र सहिस राज्‍य की रघुवर सरकार में मंत्री बनाए जाएंगे. झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के कैबिनेट में चंद्र प्रकाश चौधरी के गिरिडीह संसदीय सीट से निर्वाचित होने के बाद मंत्री पद रिक्त हो गया था. इसके बाद एनडीए गठबंधन के तहत यह निर्णय लिया गया है.

आजसू विधायक रामचन्द्र सहिस

By

Published : Jun 12, 2019, 1:31 PM IST

रांची: झारखंड के जुगसलाई से आजसू के रामचंद्र सहिस रघुवर कैबिनेट में नए मंत्री के रूप में शामिल किए जाएंगे. रामचंद्र सहिस आजसू के विधायक हैं. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने इस बाबत रामचंद्र सहिस का नाम राज्य सरकार को भेजा है.


झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के कैबिनेट में चंद्र प्रकाश चौधरी के गिरिडीह संसदीय सीट से निर्वाचित होने के बाद मंत्री पद खाली हो गया था. इसके बाद एनडीए गठबंधन के तहत यह निर्णय लिया गया कि रामचंद्र रघुवर कैबिनेट में आजसू कोटे से मंत्री बनाए जाएंगे.


इसे लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के मुख्यमंत्री रघुवर दास से बुधवार की सुबह मुलाकात की है और इस पर चर्चा की गई. इस बाबत पार्टी के दो विधायक राजकिशोर महतो और रामचंद्र सहिस का नाम लिया जा रहा था. आधिकारिक सूत्रों की माने तो गुरुवार की शाम शहीद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details