झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

चुनाव खत्म होने के बाद भी जनता के बीच नेता, आम लोगों की समस्या को लेकर पहुंचे सदर अनुमंडल कार्यालय - सदर अनुमंडल कार्यालय

जनता की समस्या को लेकर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल सदर अनुमंडल कार्यलय पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की कि जनता का काम नहीं हो पा रहा है. इस पर अधिकारी ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द पेंडिंग काम किए जाएंगे.

सदर विधायक मनीष जायसवाल का बयान

By

Published : May 25, 2019, 5:48 PM IST

हजारीबाग: चुनाव खत्म होने के बाद अब जनप्रतिनिधि फिर से जनता के बीच पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल आम जनता की परेशानी को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से शिकायत दर्ज की है.

सदर विधायक मनीष जायसवाल का बयान


दरअसल, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को पिछले कई दिनों से हजारीबाग की जनता शिकायत कर रही थी कि सदर अंचल कार्यालय में उनके काम का निपटारा नहीं हो रहा है. इसके साथ ही अधिकारियों के द्वारा टालमटोल किया जा रहा है. इस शिकायत आने के बाद विधायक मनीष जायसवाल सदर अंचल कार्यालय गए और अधिकारियों से मुलाकात की.


इस दौरान विधायक ने अधिकारियों से शिकायत दर्ज किया कि सदर अंचल में म्यूटेशन से जुड़ी काम कई महीनों से नहीं हो रही है. जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन से जुड़ी काम भी सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का नहीं हो रहा है, जिससे यहां के लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार की जोड़ी वह योजना है जिसका फायदा जरूरतमंदों तक पहुंचाना प्राथमिकता है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण कार्य रुका हुआ है. इस पर हजारीबाग सदर अंचल सीईओ ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द जो भी कार्य पेंडिंग पड़े हैं उन्हें पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details