झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

धनबादः विधायक पूर्णिमा सिंह ने माडा MD को दिए कड़े निर्देश, कहा- झरिया में अविलंब हो पानी की आपूर्ति - झरिया धनबाद में जलापूर्ति बाधित

धनबाद के झरिया में बाधित जलापूर्ति को लेकर विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने माडा एमडी दिलीप कुमार से बात की. विधायक ने जलापूर्ति नहीं होने पर आपत्ति जताते हुए माडा प्रबंधन को सुचारु रूप से जलापूर्ति करने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं.

Jharia MLA gave strict instructions to MADA
Jharia MLA gave strict instructions to MADA

By

Published : Oct 9, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 4:36 PM IST

धनबादःझरिया में जलापूर्ति ठप होने को लेकर विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने शुक्रवार को माडा एमडी दिलीप कुमार से फोन पर बात कर समस्या समाधान करने की बात कही. विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह माडा एमडी के कार्यालय पहुंचे. प्रतिनिधि ने फोन पर एमडी से विधायक की बात कराई. विधायक रांची में रहने के कारण एमडी कार्यालय नही पहुंच सके. क्षेत्र की जनता लगातार पानी को लेकर परेशान थी, जिसके बाद रांची में रहते हुए पानी की परेशानी से निजात दिलाने के लिए विधायक ने पहल की. विधायक ने जलापूर्ति नहीं होने पर आपत्ति जताते हुए माडा प्रबंधन को सुचारु रूप से जलापूर्ति करने को लेकर कड़े निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

विधायक ने झरिया क्षेत्र में विगत कई दिन जलापूर्ति नहीं होने की जानकारी मिलने पर जनसमस्या को गंभीरता से लेते हुए, प्रतिनिधि सुरज सिंह को माडा एमडी के पास भेजकर समस्या की जानकारी ली. इस दौरान माडा एमडी ने बताया कि जामाडोबा प्लांट में लगे मोटर में खराबी आने के कारण जलापूर्ति बाधित हुई थी, जिसे दुर कर जलापूर्ति शुरू किया जा चुका है. इसपर विधायक ने नाराजगी जताते हुए एमडी से कहा कि एक साथ सभी मोटर कैसे खराब हो गए.

उन्होंने साफ शब्दों में माडा पदाधिकारियों से कहा कि जल्द खराबी दूर कर जनता को पेयजल सुविधा मुहैया कराते हुए पेयजल समस्या से निजात दिलाने के कार्य में तेजी लाएं. विधायक ने कहा कि एक साथ कई मशीन खराब होने की बात समझ से परे है. पुराने मोटर की जगह पर माडा प्रबंधन नए मोटर लगाने की दिशा में कार्य करे, जिससे झरिया की जनता को पेयजल समस्या से निजात मिल सके. विधायक ने कहा कि कुछ लोग सोची समझी साजिश के तहत झरिया में जलापूर्ति ठप कर जनता को परेशान करने में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Oct 16, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details