झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

चाईबासा में जिला प्रशासन की बैठक, किसानों को अधिक मुनाफा दिलाने को लेकर हुई चर्चा - चाईबासा में जिला प्रशासन की बैठक

चाईबासा में किसानों को अधिक से अधिक मुनाफा दिलाने को लेकर प्रशासन की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई है. इसके लिए जिला प्रशासन ने बैठक की. बैठक में किसानों के सहकारिता और स्वयं सहायता समूह बनाने का निर्णय लिया गया.

Meeting of district administradition in chaibasa
Meeting of district administradition in chaibasa

By

Published : Sep 28, 2020, 6:55 PM IST

चाईबासा: कोल्हान के किसानों को अधिक से अधिक मुनाफा दिलाने को लेकर प्रशासन की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई है. इसे लेकर पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में उपायुक्त अरवा राजकमल सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया.

बैठक के बाद कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त डॉक्टर मनीष रंजन ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम अंतर्गत टोंटो प्रखंड के बंबेबासा और चक्रधरपुर के पोटका क्षेत्र में किसानों का सहकारिता और स्वयं सहायता समूह बनाया जाएगा. किसानों को सरकार की ओर से सारी सहायता प्रदान की जाएगी. कृषक व्यवसायिक स्तर पर भी अपनी खेती को ऊपर ले जा सके जिससे उनको अधिक से अधिक मुनाफा हो सके.

ये भी पढ़ें-पलामूः नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, मुखबिरों को दी धमकी

आयुक्त ने कहा कि अधिक रिटर्न देने वाली शिमला मिर्च, मिर्च, गोभी जैसी सब्जियां उपजाने के लिए आवश्यक लागत प्रदान की जाएगी, साथ में प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जाएगा. आयुक्त ने कहा कि 30 से लेकर 50 एकड़ में इस खेती का निरूपण (डेमोंसट्रेशन इफेक्ट) आयोजित किया जाएगा जो कि प्रमंडलीय स्तर पर अलग-अलग किसान आकर देख सकेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि इसके लिए, जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रोबेशनर आईएएस पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त डॉ मनीष रंजन ने कहा कि लोगों में काफी उत्साह है और इसके लिए किसानों ने भी अपनी सहमति दे दी है, कल से इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details