देवघरःमोहनपुर प्रखंड के सिकटिया गांव में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. जिस वक्त शख्स मोहन तांती ने खुदकुशी की उस समय घर पर कोई नहीं था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
देवघरः पत्नी गई थी मायके, पति ने कर ली खुदकुशी - देवघर में एक शख्स ने की आत्महत्या
देवघर के मोहनपुर में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली. शख्स की पत्नी ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से विक्षिप्त जैसा व्यवहार कर रहा था. पुलिस फिलहाल न्यायिक प्रक्रिया में जुटी है.
![देवघरः पत्नी गई थी मायके, पति ने कर ली खुदकुशी man committed suicide in deoghar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:34:37:1606993477-jh-deo-03-atmhatya-image-jh10025-03122020153736-0312f-1606990056-762.jpg)
जानकारी के मुताबिक, मृतक मोहन तांती की पत्नी ने थाने में लिखित आवेदन में कहा है कि बीते बुधवार को दोपहर 2 बजे के आस पास अपने बच्चों को लेकर वो अपने मायके चली गई थी. जब आज वो अपने घर पहुंची तो दरवाजा बंद था. आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी गयी और घर के अंदर दीवार फांद कर अंदर घुस दरवाजा खोला गया तो देखा कि उसके पति ने खुदकुशी कर ली है.
वहीं, मोहन की पत्नी की माने तो वो कई दिनों से विक्षिप्त जैसा व्यवहार कर रहा था. आखिर उसने फांसी क्यों लगाई इसकी कोई जानकारी नहीं है और न ही दोनों में किसी प्रकार का कोई विवाद था. मृतक की पत्नी ने पुलिस को किसी भी प्रकार के केस मुकदमा से इनकार किया है. फिलहाल मोहनपुर पुलिस न्यायिक प्रक्रिया में जुटी हुई है.