झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

मझगांव विधायक ने राशन डीलरों के साथ की बैठक, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को दिए कई निर्देश - पश्चिमी सिंहभूम में विधायक नीरल पूर्ति ने राशन डीलरों के साथ बैठक की

पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव के विधायक निरल पूर्ति ने क्षेत्र के राशन डीलरों के साथ एक आवश्यक बैठक की, जिसमें उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को दिए गए राशन डीलरों के राशन कार्ड रद्द करने के आदेश दिए हैं.

Order to cancel ration card of ration dealers
विधायक ने की बैठक

By

Published : Jun 25, 2020, 7:19 PM IST

पश्चिमी सिंहभूमःमझगांव विधायक निरल पूर्ति ने गुरुवार को मझगांव प्रखंड प्रमुख कार्यालय सभागार में क्षेत्र के राशन डीलरों के साथ एक आवश्यक बैठक की. इस बैठक में विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम झारखंड का पिछड़ा जिला है और जिला प्रशासन ने पत्र जारी कर सभी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिन राशन डीलरों के पास चार चक्का वाहन और पक्का मकान है, उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाए.

क्षेत्र के डीलरों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब
विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि मझगांव क्षेत्र के सभी राशन डीलर सरकार की तरफ से मुहैया करवाए जा रहे अनाज पर निर्भर रहते हैं. डीलरों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है और उन्हें कमीशन के तौर पर मात्र 2 से 6 हजार ही मिलते हैं. राशन डीलरों का राशन कार्ड निरस्त किए जाने पर उन्हें सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं से भी वंचित रहना पड़ सकता है, जैसे स्वास्थ्य बीमा योजना, बच्चों के स्कूल में मांगे जाने वाले कागजात और कई प्रकार की योजना है, जो सीधे राशन कार्ड से जुड़ी हुई है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः नाई जागृति संघ के सदस्यों में राशन सामग्री का वितरण, भूखमरी से मिली राहत

आदेश रद्द करने की मांग
विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि राशन कार्ड निरस्त करने से डीलरों के सामन कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाएगी. उन्होंने जिला प्रशासन से आदेश तत्काल रद्द करने की मांग की है. इस मामले पर खाद्य आपूर्ति मंत्री से भी बात की जाएगी और जरूरत पड़ी तो यह बात सदन में उठा कर डीलरों को न्याय दिलाने का काम भी किया जाएगा. सभी डीलरों ने आवेदन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की है और कहा है कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है. अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सभी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. इस मौके पर मझगांव प्रखंड प्रमुख पुनम, जेराई जिप सदस्य राजेश पाठ पिंगुवा, मोजाहिद अहमद, गोकुल पोलाई, मांगी कुलडी, गिरिश माझी, श्याम तिरिया, आदिल हुसैन, नसीम अख्तर उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details