बड़कागांव, हजारीबाग: उरीमारी के जोभीया घाटी में एक मोटरसाइकिल सवार आशीष कुमार पांडे नामक शख्स से तीन लुटेरों ने मारपीट कर मोटरसाइकिल लूट ली. आशीष रांची से वापस घर लौट रहा था, उसी दौरान लुटेरों वारदात को अंजाम दिया.
हजारीबागः केरेडारी में लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम, बाइक लूट कर हुए फरार - हजारीबाग में लूट
हजारीबाग के केरेडारी में एक युवक लूट का शिकार हो गया. लुटेरों ने युवक को घायल कर बाइक लूट ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
![हजारीबागः केरेडारी में लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम, बाइक लूट कर हुए फरार loot in hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:31:41:1607230901-jh-haz-bkg-01-lut-photo-jhc10014-05122020213740-0512f-1607184460-913.jpg)
लुटेरों के शिकार अभिषेक
केरेडारी थाना क्षेत्र के कैमों कराली निवासी अभिषेक कुमार पांडे रांची से घर लौट रहा था. उसी दौरान तीन लुटेरे ने जोभीया घाटी में उसके साथ मारपीट की. जिसमें अभिषेक कुमार पांडे घायल हो गया. उसके बाद अभिषेक को वहां छोड़ तीनों लूटेरे मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये. घायल अभिषेक को प्राथमिक इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव में करने के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया.