झारखंड में 56 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 3 लोगों की हुई मौत - updates of corona patient
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में 21,700 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 17,443 लोगों का इलाज चल रहा है. 4,257 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, वहीं 687 लोगों की मौत हो चुकी है.
नए कोरोना मरीज
By
Published : Apr 23, 2020, 9:59 AM IST
|
Updated : Apr 23, 2020, 11:14 PM IST
रांचीः गुरुवार को झारखंड में 7 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है. नये 7 कोरोना मरीज रांची के हैं. वहीं एक मरीज गढ़वा जिले से मिला है. वहीं रांची में एक, सिमडेगा में एक और हजारीबाग में दो मरीज स्वस्थ भी हो गये हैं.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 56 हो गई है. इसके साथ ही रांची में कुल मरीजों की संख्या 35 हो गई है इनमें से 30 मरीज हिंदपीढ़ी से हैं. बोकारो में 10 मरीज. वहीं, हजारीबाग में 03, धनबाद और सिमडेगा में दो-दो कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं. इसके साथ ही गिरिडीह में एक और सिमडेगा से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.